चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

बिल्थरारोड(बलिया)- नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने बृहस्पतिवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चेयरमैन ने कहा कि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में घर-घर से कूड़ा कलेक्शन योजना कारगर साबित होगी। इसके पूर्व आयोजित समारोह में चेयरमैन में नगर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि घर से निकलने वाले कूड़े को सफाई कर्मी नियमित रूप से प्रातः छह से 11 बजे तक एकत्रित करेंगे।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए समय-समय पर आम जनता को सफाई का महत्व और उसकी व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रचार माध्यमों द्वारा जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नए साल की सौगात के रूप में तिरंगे से लिपटे डेकोरेटेड लाइट, विभिन्न वार्डों में आधा दर्जन से अधिक गलियों की इंटरलॉकिंग व अन्य विकास कार्यों को अंजाम दिया जा चुका है। इस मौके पर ईओ ब्रजेश गुप्ता, सभासद चंद्रभूषण वर्मा, सुनील कुमार टिंकू, अंचल वर्मा, सूबेदार भाई, सतीश राव अंजय, परवेज हमजा, अमित जायसवाल, विनोद जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *