चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए समय-समय पर आम जनता को सफाई का महत्व और उसकी व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रचार माध्यमों द्वारा जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नए साल की सौगात के रूप में तिरंगे से लिपटे डेकोरेटेड लाइट, विभिन्न वार्डों में आधा दर्जन से अधिक गलियों की इंटरलॉकिंग व अन्य विकास कार्यों को अंजाम दिया जा चुका है। इस मौके पर ईओ ब्रजेश गुप्ता, सभासद चंद्रभूषण वर्मा, सुनील कुमार टिंकू, अंचल वर्मा, सूबेदार भाई, सतीश राव अंजय, परवेज हमजा, अमित जायसवाल, विनोद जायसवाल आदि मौजूद रहे।