सीडीओ पहुंचे सीयर ब्लाक, मचा हड़कंप
सेमरी, गोविंदपुर में खेल मैदान का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

बलिया: जनपद बलिया के मुख्य विकास अधिकारी विपिन जैन गुरुवार को अचानक जनपद के सीयर ब्लाक पहुंचे तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सीडीओ ने ब्लाक परिसर का निरीक्षण किया और मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कुछ शिकायती पत्र की जांचकर ब्लाक के कार्यों की समीक्षा भी किया। जिसके बाद सीडीओ संग अधिकारियों का काफिला भीमपुरा क्षेत्र पहुंचा। जहां सीडीओ ने सेमरी व गोविंदपुर दुगौली गांव के प्रस्तावित खेल मैदान का निरीक्षण किया।
ग्रामसभा सेमरी में 23 मंडे की खेल मैदान की भूमि पर ग्रामसभा द्वारा स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव दिया गया था, उस प्रस्ताव के सापेक्ष सीडीओ द्वारा निरीक्षण किया गया। पास के ग्राम गोविंदपुर में भी खेल का मैदान का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद सीडीओ ने दोनों खेल मैदान पर प्रस्तावित स्टेडियम निर्माण का कार्य तत्काल शुरु करने का निर्देश दिया। इस दौरान सीडीओ ने गोविंदपुर के समीप एएनएम सेंटर का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एएनएम सेंटर पर एक भी स्टाफ न होने एवं सेंटर की बदहाल स्थिति पर उच्चाधिकारियों से वार्ता कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान डीपीआरओ शशिकांत पांडेय, बीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह, एडीओ कापरेटिव शशांक सिंह, सचिव रामभवन त्यागी आदि मौजूद रहे। इस दौरान सीडीओ ने गांव में बने कई शौचालय और सार्वजनिक शौचालय का भी निरीक्षण किया। जिसकी ग्रामप्रधान को भनक तक नहीं लग सकी।