ससना गांव में सीसी रोड निर्माण कार्य हुआ पूरा

सड़क निर्माण के साथ ससना में शुरु हुआ प्रधान का विकास कार्य

बलिया: जनपद बलिया के सीयर ब्लाक के ससना बहादुरपुर गांव में गुरुवार को सड़क निर्माण के साथ वर्तमान प्रधान के कार्यकाल में ग्रामपंचायत का विकास कार्य शुरु हो गया। गुरुवार को प्रधान बालदेव यादव ने विधिवत पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया और गांव के नहर पुलिया से तुरहा टोली तक करीब 300 मीटर सीसी रोड का निर्माण शुरु कर दिया। जो देर शाम पूरा हो गया। इस सड़क के बनने से ग्रामिणों में खुशी व्याप्त हो गया।

दर्जनों स्वीकृत निर्माण का भी कार्य होगा शुरु

प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर यादव उर्फ बाउल ने बताया कि सीसी रोड के निर्माण के साथ गांव में विकास कार्य शुरु हुआ है। इसके बाद गांव में शिवलाल के घर से सागर तुरहा के घर तक रगीन इंटरलाकिंग (प्योर ब्लाक्स) का कार्य, मुन्नू खान के घर से सूरज चैहान के घर तक नाली और इंटरलाकिंग कार्य, पप्पू सिंह के खेत से लाखन के मुर्गी फार्म तक खड़ंजा निर्माण, नहर से बघउत बाबा तक खडंजा निर्माण, बाबा के बारी में नाली निर्माण कार्य और बसहियां में केदार यादव के घर के पास खड़ंजा निर्माण और नाली का निर्माण किया जायेगा। इस दौरान प्रधान बालदेव यादव, ससना गांव के प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर यादव उर्फ बाउल, यूपी सहकारी बैंक अध्यक्ष इंद्रप्रताप सिंह इन्नू, राजेंद्र प्रताप उर्फ मिट्ठू, सिघौली ग्राम के प्रधान प्रतिनिधि रामानंद यादव, रविंद्र सिंह, प्रेम, राजेश, रामचंद्र, साधु, सुनील, धनु समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *