सीबीआई ने केजरीवाल से पूछताछ के लिए जारी किया समन – CMG TIMES


नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए समन जारी किया है।सीबीआई सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता श्री केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति-2021-22 में कथित अनियमितताओं के मामले में रविवार को पूछताछ के लिए सीबीआई के यहां स्थित मुख्यालय में बुलाया गया है।

गौरतलब है कि इसी आरोप में ‘आप’ नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। बाद में नौ को मार्च को सीबीआई मामले में न्यायिक हिरासत के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनसे तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।श्री सिसोदिया फिलहाल सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज मामले में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद है।सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में विशेष अदालत में श्री सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी।

इसके बाद सिसोदिया ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जहां न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा की एकल पीठ ने सीबीआई को अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। उच्च न्यायालय इस मामले की अगली सुनवाई 20 अप्रैल को करेगी।सीबीआई ने आरोप लगाया था कि श्री सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, इसीलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया।सीबीआई ने 17 अक्टूबर 2022 को भी श्री सिसोदिया से पूछताछ की थी।सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को श्री सिसोदिया और अन्य 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

झूठे सबूत देकर कोर्ट को गुमराह कर रहा ईडी : केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप)के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) झूठे सबूतों से अदालत को गुमराह कर रहा है।श्री केजरीवाल ने विधानसभा परिसर में अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से आज कहा कि ईडी का कहना है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने फोन तोड़ दिए, जबकि उनमें से कई फोन ईडी की ही कस्टडी में है। यह सारा मामला ही झूठा और मनगढ़ंत है। उन्होंने कहा कि ईडी लोगों को प्रताड़ित करके और दबाव डालकर झूठे बयान ले रहा है।

‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा,“ ईडी ने मनीष सिसोदिया को बदनाम करने के लिए फोन नष्ट करने की साजिश रची। ईडी ने जिन 14 मोबाइल को नष्ट करने की जानकारी दी, उसमें से पांच फोन तो ईडी और सीबीआई ने अपने कब्जे में ले रखे हैं। अन्य फोन मनीष सिसोदिया के घर काम करने वाले लोगों के हैं और वे अब भी मौजूद हैं। यह सच सामने आने के बाद अब भाजपा को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कोर्ट को गुमराह करने और गलत जानकारी देकर मनीष सिसोदिया की जमानत रद्द करवाने वाले ईडी के अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र में कार्रवाई की जाए।”

उन्होंने ईडी की फर्जी जांच का एक और सच सामने रखा और कहा,“ इसके बाद भाजपा के नेताओं और प्रवक्ताओं में अगर जरा भी नैतिकता बची है, तो वह टीवी चैनलों पर हाथ जोड़कर देश वासियों के सामने माफी मांगें। भाजपा के प्रवक्ता चिल्ला-चिल्ला कर बोल रहे थे कि मनीष सिसोदिया ने 14 फोन नष्ट कर दिए, जबकि सच्चाई कुछ और ही है। मनीष सिसोदिया को बदनाम करने वाले अधिकारियों को टीवी चौनल पर हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए।”उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा से सवाल करते हुए कहा ,“ अगर आपको आम आदमी पार्टी से इतनी ही नफरत है और देखना पसंद नहीं करते हैं तो अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन समेत सभी को खुलेआम जहर की पुड़िया दे दें।

आखिर यह नाटक क्यों कर रहे हैं? ईडी की जांच के नाम पर क्यों इतना ड्रामा किया जा रहा है?”श्री सिंह ने कहा,“ देश के अंदर जांच एजेंसियां न्यायालय को गुमराह कर रही हैं। जब न्यायालय जमानत रद्द कर रहा है तो इसी को आधार बनाया जा रहा है। न्यायालय के जमानत रद्द करने के आदेश में उल्लेखित है कि मनीष सिसोदिया ने 14 फोन नष्ट करके सबूत मिटाए। भाजपा की ईडी मनीष सिसोदिया के घर में काम करने वाले चपरासी, क्लर्क, परिवार और स्टाफ के लोगों का आईएमईआई नंबर बताकर कह रही है कि मनीष सिसोदिया ने फोन नष्ट कर दिए।”

सीबीआई के समन से केजरीवाल का मुहिम रुकने वाला नहीं : आप

आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिले केन्द्रीय जांच ब्यूरो( सीबीआई के समन से भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ उनकी मुहिम नहीं रुकेगी।सीबीआई की ओर से श्री केजरीवाल को मिले समन के बाद पार्टी के सांसद संजय सिंह ने संवाददाताओं से आज प्रधानमंत्री पर सीधा हमला करते हुए कहा,“ आपकी सरकार और आप पूरी तरह भारष्टाचार में डूबी है। देश के सामने आपके काले कारनामे को उजागर करने का काम श्री केजरीवाल ने जो शुरू किया है वह जारी रहेगा।”(वार्ता)

The post सीबीआई ने केजरीवाल से पूछताछ के लिए जारी किया समन appeared first on CMG TIMES.



Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *