बलिया में तीन तलाक मामले में पति समेत पांच पर मुकदमा दर्ज

शादी के सात माह बाद ही फोन पर दे दिया तलाक

बलियाः उभांव थाना के विशुनपुरा निवासी महिला ने अपने पति पर शादी के महज सात माह बाद ही दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मोबाइल फोन पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। मामले में उभांव थाना पुलिस ने पीड़िता के लिखित तहरीर पर चंदायर बलीपुर गांव निवासी पति, सास, ससुर, देवर और ननद पर संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसके बाद क्षेत्र में खलबली मची हुई है।
मुंबई में फ्लैट और कार के लिए प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
पीड़िता का निकाह चंदायर बलीपुर गांव निवासी सलमान खां से विगत 2 अप्रैल को ही हुआ था। पति मुंबई क्रुज में काम करता है और अक्सर गैर मुल्क में रहता है। ससुरालपक्ष मुंबई में ही रहता है। पीड़िता के अनुसार निकाह के दौरान ही 50 हजार रुपया मेहर और पांच लाख नगद समेत सामान दहेज के रुप में दिया गया था। बावजूद दहेज की रकम को लेकर काफी किचकिच हुआ था। जैसे तैसे निकाह पूरा हुआ। जिसके बाद ससुराल में उसे मुंबई में फ्लैट और 10 लाख रुपया नगद दहेज के लिए प्रताड़ित की जाने लगी। विगत 21 अगस्त को उसे ससुराल वाले मुंबई ले गए और वहां भी खुब प्रताड़ित किया। विगत 30 नवंबर को ससुरालवाले उसे मुंबई से वापस लाएं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि ससुरालवालों के दबाव में उसके पति ने उसे मोबाइल पर तलाक दिया और जबरन उसे एक गाड़ी पर बिठाकर अकेले घर से भगा दिया। मामले में पीड़िता के लिखित तहरीर पर उभांव थाना पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच तेज कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *