बिल्थरारोड विधानसभा में बसपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
आजमगढ़ सेक्टर प्रभारी विनोद चैहान भी हुए शामिल

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड विधानसभा के बांसपार बहोरवां गांव में शुक्रवार को बसपा की बैठक हुई। बूथस्तरीय बैठक में बसपा ने 2022 के तहत चुनावी नींव मजबूत किया और बूथस्तरीय पदाधिकारियों का चयन कर जिम्मेदारी सौंपा।
मिशन 2022 के तहत बसपा ने बूथस्तरीय नींव किया मजबूत
बसपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रमोद जी के घर पर हुए बैठक में पार्टी के आजमगढ़ सेक्टर प्रभारी विनोद चैहान भी शामिल हुए और विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत पार्टी को मजबूत करने की रणनीति बनाई। इस दौरान गांव के बूथ सं. 32, 33, 34, 35 के बूथ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संगठन मंत्री का चुनाव किया गया। हर बूथ पर पांच-पांच पदाधिकारी का चुनाव हुआ। इसमें चार बूथ के लिए क्रमशः रविंद्र कुमार, अनिल कुमार उर्फ पप्पू, प्रमोद कुमार, विशाल कुमार अध्यक्ष बनाएं गए। बैठक में शैलेंद्र महाराज, हीरामणी जी, डा विक्रमा प्रसाद मौर्या, सत्यप्रकाश जायसवाल, गंगा कनौजिया, निर्भय कुमार, जयश्री राव, ईश्वर चंद भारती, प्रमोद कुमार, अवधेश कुमार, पप्पू भाई सहित अनेक बसपा नेता मौजूद रहे।