बलिया में 20 को आयेंगे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा
बिल्थरारोड के गांवों में बसपा ने किया जनसंपर्क

बलियाः बलिया में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बुधवार को पार्टी पदाधिकारियों ने बिल्थरारोड के गांवों में जनसंपर्क किया। बसपा विधानसभा अध्यक्ष सत्यप्रकाश जायसवाल के साथ बसपा नेताओं ने क्षेत्र के क्षेत्र के ब्राह्मण बहुल बेल्थराबाजार, सोनबरसा, धरहरा, बहुताचक उपाध्याय, नरला सहित अनेक गांव एवं टोलों का दौरा किया और बलिया में ब्राह्मण समाज से जुटान की अपील की।
बलिया में 20 को आयेंगे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा
आगामी 20 अगस्त को बलिया में बसपा के दिग्गज नेता सतीश चंद्रमिश्रा का कार्यक्रम आयोजित है। जिसमें बिल्थरारोड से बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता और ब्राह्मण समाज के लोग बलिया पहुंचेंगे। जनसंपर्क में बसपा नेता सत्यप्रकाश जायसवाल, शैलेंद्र महाराज, विक्रमा प्रसाद मौर्या, हीरामणी प्रसाद, गंगा कनौजिया, जय श्री राव, प्रेम कांत, अजय कुमार, संजय भाई, डा. संतोष कुमार समेत अनेक बसपा नेता शामिल रहे।