बीएसएनएल ने उपभोक्ता बढ़ाने के लिए बिल्थरारोड में निकाला जागरूकता मार्च

बलिया: बीएसएनएल टेलीफोन व मोबाइल सेवा से लोगों का जुड़ाव बढ़ाने के लिए रविवार को विभाग ने बिल्थरारोड नगर में जागरूकता मार्च किया। बीएसएनएल रसड़ा एसडीओ श्रीनिवास चौहान के नेतृत्व में बीएसएनएल कर्मियों ने बीएसएनएल कार्यालय से नगर के मुख्य मार्ग होते हुए पूरे नगर में भ्रमण किया और बीएसएनएल स्कीम संबंधित बैनर के साथ लोगों को बीएसएनएल से जुड़ने की अपील की। जागरूकता अभियान में एसडीओ श्रीनिवास चौहान के साथ जेई लालबहादुर यादव, संजीव कुमार, विजय कुमार, वंशीराय, शिवशंकर, ओमप्रकाश, मनोज, कैलाश, अमित, अमरेश, गोलू, विक्की, नागेन्द्र, सुनील आदि शामिल रहे।