बिल्थरारोड में हुआ भाजपा का प्रबुद्ध सम्मेलन

बीजेपी प्रदेश मंत्री त्रयंबक नाथ त्रिपाठी ने की शिरकत

बलिया: जनपद बलिया के बिल्थरारोड के एक मैरेज हाल में सोमवार को भाजपा का प्रबुद्ध सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में बीजेपी के प्रदेश मंत्री त्रयंबकनाथ त्रिपाठी ने भी शिरकत की। सम्मेलन में सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा, विधायक धनंजय कन्नौजिया, नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता, शेषनाथ आचार्य, जिला प्रभारी विजय बहादुर सिंह, विधानसभा प्रभारी हौसला प्रसाद समेत अनेक भाजपा के जिम्मेदार नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

सम्मेलन में चला प्रबुद्धजनों के सहारे बीजेपी का चुनावी दांव

वक्ताओं ने एकस्वर से विकसित समाज के निर्माण में प्रबुद्धजनों की प्रमुख भूमिका बताई। कहा कि प्रबुद्ध वर्ग कभी भी समाजवादी या बसपाई नहीं हो सकता। प्रबुद्धवर्ग के खिलाफ कुछ राजनीतिक दल देश में बड़ी साजिश कर रहे है। वक्ताओं ने आपसी एकजुटता बनाएं रखने के साथ ही किसी भी दशा में पार्टी के नेताओं की शिकायत न करने की सलाह दी।

सांसद, विधायक और चेयरमैन संग जुटे जिम्मेदार पदाधिकारी

इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता अक्षयलाल यादव, भाजपा नेता सतीश राव अंजय, लालबहादुर भारती, दयानंद वर्मा, सतीश गुप्ता, सूर्यप्रताप सिंह, शशिप्रकाश चैरसिया, पंकज मिश्रा, रणजीत कुशवाहा, अजय यादव समेत अनेक भाजपा नेता मौजूद रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *