भाजपा विधायक ने हटवाया पार्टी का झंडा बैनर

आरएसएस प्रचारक के लिए चार घंटा हुआ इंतजार

बलियाः भाजपा के विधायक ने गुरुवार को एक समारोह में अपने ही पार्टी का झंडा और बैनर हटवाया और आरएसएस प्रचारक के इंतजार में चार घंटे कार्यक्रम विलंब से किया गया। साथ ही भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी कार्यक्रम स्थल से दूरी बनाने के निर्देश दिए गए। जिसके कारण विधायक के बदले रवैये से कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त रहा और हर कार्यकर्ता इसे लेकर दबी जुबान में गुपचुप तरीके से अपनी नाराजगी जताता रहा। मामाला बलिया जनपद के बिल्थरारोड विधानसभा का है।

हटाया गया झंडा बैनर

बिल्थरारोड में शहीद अतवारु राजभर प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम सुबह दस बजे निर्धारित था। जिसके लिए पार्टी का झंडा, बैनर और कार्यकर्ता लगे रहे। यहां विधायक निधि से शहीद अतवारु राजभर की प्रतिमा का अनावरण, शहीद अतवारु राजभर पुस्ताकलय परिसर के जिर्णोद्धार और परिसर के फर्श जिगजैग इंटरलाकिंग का लोकार्पण किया जाना था। लोकार्पण आरएसएस के गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक सुभाष जी द्वारा किया जाना पहले से तय था। इसके लिए करीब चार घंटे तक मुख्यअतिथि का इंतजार किया गया और अचानक एक बजे के आसपास विधायक के निर्देश पर कार्यक्रम स्थल से पार्टी का झंडा और बैनर हटा दिया गया। कार्यकर्ताओं को भी समारोह से दूर रहने के निर्देश दिए गए। जिससे अजीब माहौल उत्पन्न हो गया। चार घंटे के इंतजार के बाद अधिकांश भीड़ भी कम हो गई।

कार्यक्रम स्थल के सामने से ही निकल गई मुख्य अतिथि की गाड़ी

लोकार्पण स्थल पर सुबह से ही घोसी के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर और सलेमपुर लोकसभा के पूर्व सांसद बबन राजभर अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे। बिल्थरारोड के एक अन्य समारोह में भाग लेने के बाद मुख्यअतिथि आरएसएस गोरक्ष के प्रांत प्रचारक सुभाष जी का काफिला लोकार्पण समारोह के पास से ही आगे निकल गया तो मौजूद विधायक और पूर्व सांसद भी हैरान रह गए। विधायक ने मामले को संभाला और फोन से तत्काल प्रांत प्रचारक से वार्ता किया। सूचना मिली कि लोकार्पण स्थल पर भाजपा के झंडा बैनर होने के कारण नाराज प्रांत प्रचारक ने गाड़ी आगे बढ़वा दिया। जिसके बाद विधायक के निर्देश पर तत्काल मंच से बैनर और झंडा हटवाया गया। कार्यक्रम स्थल पर दर्जनों तिरंगा झंडा लगाया गया। जिसके बाद दोपहर करीब ढाई बजे प्रांत प्रचारक सुभाष जी वापस लौटे।

महज पांच मिनट प्रांत प्रचारक ने दिया समय, बिना संबोधन लौट गए वापस

समय के काफी पाबंद कहे जाने वाले आरएसएस प्रांत प्रचारक सुभाष जी निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर करीब साढ़े चार घंटा बाद पहुंचे तो उनकी नाराजगी भी साफ दिख रही थी। गोरक्ष प्रांत प्रचारक सुभाष जी ने सीधे शहीद अतवारु राजभर के प्रतिमा का अनावरण किया और मौके से शहीद के सम्मान में अमर रहे के नारे लगाएं। जिसके बाद वे कार्यक्रम स्थल पर न तो बैठे और न ही किसी तरह का संबोधन किया और सीधे गाड़ी की ओर बढ़ गए। जिसके बाद विधायक ने मौजूद अतिथियों के साथ जैसे तैसे कार्यक्रम को संपन्न कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *