भाजपा नेता शिवनाथ लंकेश ने किया दावा
बिल्थरारोड विधानसभा सीट पर देंगे मजबूत टक्कर

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड सुरक्षित विधानसभा सीट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवनाथ लंकेश ने दावा किया कि 2022 के चुनाव में भाजपा सबसे आगे है और सपा बहुत पीछे। चुनाव में भाजपा के टक्कर में कोई नहीं खड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ने सर्वे करा लिया है कि किस विधायक का टिकट कटेगा। जनता के बीच सफल विधायकों को फिर से मौका मिलेगा। कहा कि पार्टी ने मौका दिया तो वे बिल्थरारोड सीट पर मजबूत टक्कर देकर पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे।
भाजपा होगी 300 के पार, बिल्थरारोड में भी दिलायेंगे जीत
भाजपा नेता शिवनाथ लंकेश ने कहा कि 2022 के चुनाव में भाजपा यूपी में 300 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। कहा कि जो सफल विधायक है उन्हें फिर से उम्मीदवार बनाया जायेगा किंतु जिन विधायक की स्थिति ठीक नहीं, वहां फेर बदल होगा। दावा किया कि बिल्थरारोड सीट पर पार्टी उम्मीदवार उन्हें बनाती है तो उनके बिरादरी के साथ ही अन्य समाज का भी भरपूर साथ मिलेगा और भाजपा की जीत पक्की होगी। भाजपा नेता शिवनाथ लंकेश ने कहा कि भाजपा में कई नेता गेस्ट के रुप में आएं थे और वे अब लौट रहे है। स्वामी प्रसाद मौर्य भी गेस्ट के रुप में आएं थे जो चले गए। उनके जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।