भाजपा नेता लाल बहादुर भारती गांव-गांव पहुंच बता रहे भाजपा सरकार की उपलब्धियां
मिशन 2022 फतह के लिए गांव-गांव घुम रहे बीजेपी नेता

बलियाः यूपी में मिशन 2022 के तहत भाजपा नेता अभी से ही गांवों में खुब घुम रहे है और ग्रामिणों के बीच सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे है। भाजपा नेता लाल बहादुर भारती ने बुधवार को समर्थकों के साथ बिल्थरारोड विधानसभा के क्षेत्र के टंगुनिया, चैनपुर, पड़री और सोनाडीह गांव का दौरा किया।
ग्रामीणों तक पहुंचा रहे भाजपा सरकार की उपलब्धियां
इस दौरान ग्रामिणों के साथ मोदी और योगी सरकार के उपब्धियों को गिनाया। दावा किया कि प्रदेश में अगली सरकार बीजेपी की ही बनेगी। भाजपा नेता लाल बहादुर भारती ने सरकार की उपब्धियों के साथ ही भाजपा के नीतियों की भी चर्चा की।