सागरपाली में बीजेपी ने किया बूथ सत्यापन

मंडल अध्यक्ष ने बताई सरकार की उपलब्धियां

बलियाः जनपद बलिया के फेफना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सागरपाली मंडल के भीखमपुर में बीजेपी ने बूथ सत्यापन किया। यहां बूथ संख्या 125, 126, 127, 128 एवं 171 और ग्रामसभा गंगहरा के बूथ संख्या 181, 182 एवं 183 का बूथ सत्यापन किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह ने बूथ सत्यापन के साथ ही लोगों को पार्टी नीतियों और सरकार के उपलब्धियों को गिनाया और पदाधिकारियों को घर-घर तक सरकार की उपलब्धी पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी।


बोले नेता अवलेश सिंह
भाजपा नेता अवलेश सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पीएम और सीएम के जनकल्याण नीतियों को घर-घर पहुंचाने से ही पार्टी मजबूत होगी और लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।


मौजूद रहे बीजेपी नेता
इस दौरान बीजेपी मंडल महामंत्री विक्की सिंह, सेक्टर अध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा नेता रहीमल सिंह, युवा नेता गोपाल राय, मंघाता सिंह, भूलन राजभर, संजय यादव, संजय राजभर, उमेश राम, प्रेम राजभर, सोनू यादव, जुबेर खान सहित मंडल पदाधिकारीगण सेक्टर पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *