साढ़े चार वर्ष के अपने कार्यकाल पर बिल्थरारोड विधायक ने गिनाई उपलब्धियां

विधायक धनंजय कन्नौजिया ने गिनाया विकास कार्य

बलियाः साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर बिल्थरारोड तहसील सभागार में सोमवार को विधायक धनंजय कन्नौजिया ने प्रेसवार्ता किया और क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को गिनाया। विधायक धनंजय कन्नौजिया ने प्रदेश सरकार के विकास योजनाओं के साथ ही क्षेत्रीय स्तर पर हुए विकास कार्य की भी जानकारी दी।

विधायक धनंजय कन्नौजिया ने गिनाया विकास कार्य

विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपने साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल के तहत जनता से किए गए लगभग सभी वादे पूरे किए। अधुरी सुविधा के साथ बने बिल्थरारोड तहसील के कमियों को भी भाजपा सरकार में पूरा किया गया। बिल्थरारोड में सीओ सर्किल, अग्निशमन केन्द्र, राजकीय बालिका विद्यालय यहां की बड़ी उपलब्धी है। कहा कि क्षेत्र के सभी सड़कों को जल्द ही गड्ढामुक्त किया जाएगा।

विधायक ने कहा अधूरे तहसील को मिली कई सौगात

नगरा को नगर पंचायत बनने के बाद से यहां विकास कार्य तेजी से जारी है। सीयर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना होना क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी उपलब्धी है। इस अवसर पर एसडीएम सर्वेश कुमार यादव, नगरा बीडीओ विनय कुमार वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष शशिप्रकाश चैरसिया, पंकज मिश्रा, डा दयानंद वर्मा, दिलीप सिंह, देवेंद्र गुप्ता समेत अनेक बीजेपी नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *