बिना डाक्टर चल रहा बिल्थरारोड राजकीय पशु अस्पताल
दो वर्ष से खाली है बिल्थरारोड राजकीय पशु अस्पताल की कुर्सी

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड राजकीय पशु अस्पताल पर पिछले दो साल से किसी भी पशु चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हो सकी है। जिसके कारण अस्पताल पर चिकित्सक की कुर्सी खाली ही रहती है।
तीन न्यायपंचायत के मवेशियों का होता है इलाज
अस्पताल का पूरा दारोमदार यहां के फर्मासिस्ट पर ही टिका है। एक चतुर्थवर्ग का कर्मचारी भी है। इस अस्पताल पर तीन न्याय पंचायत के मवेशियों के इलाज की जिम्मेदारी है। जहां पशुपालक अपने मवेशी को लेकर पहुंचते है। यहां स्टाफ कम होने के कारण गांवों में कैंप कम ही लग पाता है।