बिल्थरारोड वन विभाग ने मनाया वन्य प्राणी सप्ताह
वन विभाग 7 अक्टूबर तक मनोगा वन्य प्राणी सप्ताह

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड वन विभाग द्वारा कार्यालय पर आज वन्य प्राणी सप्ताह मनाया गया। बारिश के बीच क्षेत्रीय वन अधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया और सलामी प्रदान की। राष्ट्रगान के बाद अधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया और क्षेत्र को स्वच्छ और हरियालीयुक्त बनाने का संकल्प दोहराया।
हरियाली बढ़ाने और पुराने वृक्षों के संरक्षण पर हुई चर्चा
वन्य अधिकारियों ने बताया कि बिल्थरारोड में 7 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जायेगा। इसके तहत क्षेत्र में पुराने वृक्षों के संरक्षण और हरियाली बढ़ाने पर विशेष कार्य किया जायेगा। समारोह में वन दरोगा हरींद्र प्रसाद, लल्लन प्रसाद, पूर्व सभासद पुनीत कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, विजय नाथ, हरिशंकर प्रजापति, परशुराम, बालकिशुन समेत अनेक लोग मौजूद रहे।