बिल्थरारोड चेयरमैन ने नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
चाय-पान दुकान, रेस्टोरेंट और होटलों को बाटे कूड़ा पात्र

बलिया: नव वर्ष के पहले दिन शुक्रवार को बलिया जनपद के बिल्थरारोड नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने सभासदों के साथ नगर में भ्रमण किया और नगरवासियों व दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान नगरपंचायत चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने नगर के हर चाय पान दुकान, होटल, रेस्टोरेंट को दो दो कूड़ा पत्र उपलब्ध कराया और दुकान से निकलने वाले कूड़ा को सड़क पर ना फेंकने की अपील करते हुए इन कूड़ा पात्रों में ही कूड़ा एकत्रित करने के लिए जागरूक किया।। कहा कि नगर पंचायत की टीम अब हर घर, दुकान पर घूम घूम कर कूड़ा एकत्रित करेगे।
पैक्सफेड के पूर्व चेयरमैन छट्ठू राम ने कहा कि बिल्थरारोड नगर पंचायत में चेयरमैन द्वारा किया जाने वाला विकास कार्य और नगर के चतुर्दिक विकास के प्रति सकारात्मक पहल पूरे उत्तर प्रदेश के लिए एक मिसाल है। इस दौरान सभासद चंद्र भूषण वर्मा पिककी, शिवमंगल गुप्ता विक्की, सतीश राव अंजय, परवेज हमजा गुड्डू, बिपिन बिहारी पांडे, सुनील कुमार टिंकू, सुधीर मौर्य, सूबेदार भाई, अमित जयसवाल, राम मनोहर गांधी, मिथिलेश, उपेंद्र गुप्ता मिंटू, अरुण गुप्ता पप्पू, अजय जायसवाल गुड्डू, अंचल वर्मा, असलम गुड्डू, विनोद जयसवाल, ओम प्रकाश गुप्ता और हबीबुल्लाह भाई समेत बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।