बिल्थरारोड विधायक ने 287.34 लाख के चार सड़कों का किया लोकार्पण

बलिया: जनपद बलिया के बिल्थरारोड मिडिल स्कूल में समारोह के दौरान बिल्थरारोड विधायक धनंजय कन्नौजिया ने 287.34 लाख के चार सड़कों का किया लोकार्पण। विधायक धनंजय कन्नौजिया ने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा सरकार निरंतर विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है और बिल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र में भी विकास की नई इमारत खड़ी हो रही है। ग्रामीण इलाकों तक की सड़कें महत्वपूर्ण है जो ग्रामीण क्षेत्र की लाइफलाइन होती है।
बिल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र के मलप शिवलिंग पोखरा से मंगरा होते हुए घोघरा ताड़ीबड़ा गांव तक, ग्रामसभा लहसनी के अन्तर्गत बसावट बभनौली पूर्व संपर्क मार्ग, रूपवार भगवानपुर संपर्क मार्ग से मधुकीपुर संपर्क मार्ग एवं महात्मा गांधी इंटर कॉलेज खंदवा नहर संपर्क मार्ग तक की चार महत्वपूर्ण सड़कों का बिल्थरारोड मिडिल स्कूल में लोकार्पण समारोह के तहत सांकेतिक रुप से लोकार्पण किया गया। जहां से विधायक धनंजय कन्नौजिया का कारवां उक्त क्षेत्रों में पहुंचा और नवनिर्मित सड़क को आवागमन के लिए चालू कर दिया गया।
इस दौरान भाजपा नेता अरविंद सिंह, सतीश गुप्ता, शशिप्रकाश चैरसिया, प्रमोद सिंह पप्पू, आलोक सिंह, बृजभान चैहान, अजय यादव, सुशील कुशवाहा, प्रमोद सिंह, सतीश गुप्ता, दिलीप सिंह, धन्नू सोनी, विपिन मिश्रा, अशोक राजभर, गुड्डू सिंह, विश्राम सिंह, हेमंत सिंह, लल्लन सिंह, राकेश सिंह, रामस्वरूप राजभर, रणजीत कुशवाहा, दिलीप सिंह, निरशंकर गुप्ता, श्रीनारायण राजभर, अरुण कान्त तिवारी लड्डू, धर्मेंद्र सोनी आदि मौजूद रहे।