फुटबॉल टूर्नामेंट में 1-0 से बिल्थरारोड जीता

बलिया: जनपद बलिया के तहसील बिल्थरारोड क्षेत्र के सहिया में चल रहे बाबा भरत दास फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में नेशनल टाउन क्लब बिल्थरारोड ने चमन स्पोर्ट्स क्लब कोपागंज को 1-0 से शिकस्त दे खिताब पर कब्जा जमाया। मुख्यअतिथि उभाव इंस्पेक्टर योगेंद्र बहादुर सिंह और विद्युत अवर अभियंता अवधेश कुमार ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इंस्पेक्टर योगेंद्र बहादुर सिंह ने खेल के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि खेलभावना के साथ खेले जाने वाले हर खेल से खिलाड़ियों को निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा मिलती है।
उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि विद्युत अवर अभियंता अवधेश कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। फाइनल मैच बेल्थरारोड और कोपागंज के बीच खेला गया। जिसमें बिल्थरारोड के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए हाफ टाइम के पहले पवन के एक गोल से बढ़त प्राप्त की। हाफ टाइम के बाद कोपागंज के खिलाड़ियों ने गोल उतारने की भरपूर कोशिश की, लेकिन बिल्थरारोड के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट खेल के चलते उनकी एक नहीं चली और बिल्थरारोड ने एक गोल से जीत दर्ज कर श्रेष्ठता सिद्ध की। अरशद हिंदुस्तानी ने गीत- गज़ल के माध्यम से खेल प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया। इस दौरान खेल मैदान के चारों तरफ भारी संख्या में दर्शकों ने मैच का आनंद लिया। मैन ऑफ दी मैच बेल्थरारोड के पवन रहे। जबकि मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब कोपागंज के मुजाहिद को मिला।