नेमडाड़ मोड़ पर स्वीफ्ट डिजायर से टकराई बाइक

भीमपुरा थाना क्षेत्र में हुई घटना

बलियाः जनपद बलिया के भीमपुरा थाना के नेमडाड़ मोड़ पर सोमवार को तेज रफ्तार स्वीफ्ट डिजायर कार की टक्कर से बाइक सवार बलवंत यादव (22) गंभीर रुप से जख्मी हो गया। सूचना मिलते ही सरयांडीहूभगत प्रधान प्रतिनिधि नंदलाल भारती एवं सेमरी प्रधान अवधेश यादव ने पहुंचकर ग्रामिणों के सहयोग घायल युवक को इलाज के लिए तत्काल सीयर अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे चिंताजनक हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

भीमपुरा थाना क्षेत्र में हुई घटना

टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्वीफ्ट डिजायर कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और टक्कर के बाद बाइक तेज आवाज के साथ उछलकर दूर खेत में जा गिरा। दुर्घटना के बाद स्वीफ्ट कार चालक मौके से निकल भागा। जख्मी बाइक सवार बिहरा गांव निवासी है जो अपनी बाइक यूपी 60 एएम 0253 से अपनी बुआ को मर्यादपुर छोड़कर वापस घर जा रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *