साइकिल सवार युवती को धक्का मार लग्जरी गाड़ी पलटी

बलिया: जनपद के उभांव थाना अंतर्गत उभांव गांव के पास रविवार की सुबह तेज रफ्तार एक ब्रेजा कार ने साइकिल सवार युवती को धक्का मार पलट गई। जिससे साइकिल सवार अंशु कुमारी (18) पुत्री अवधेश वर्मा निवासी पिपरौली बड़ागांव गंभीर रुप से जख्मी हो गई। वहीं कार चालक पवन (28) भी चोटिल हो गया। जिन्हें उपचार हेतु सीयर सीएचसी भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में युवती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवती उभांव गांव में संचालित एक कोचिंग से पढ़कर साइकिल से वापस घर जा रही थी। इस बीच उक्त ब्रेजा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। ब्रेजा कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि युवती को टक्कर मारने के बाद असंतुलित कार थोड़ी दूर जाकर पलट गई।