भागलपुर पुल क्षतिग्रस्त, बलिया का टूट सकता है गोरखपुर से संपर्क!
मरम्मत के लिए पुल पर खड़ी की गई दीवार, दौड़ रहे ओवरलोड वाहन

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड अंतर्गत तुर्तीपार के पास भागलपुर पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके मरम्मत के लिए पुल पर ईंट की दीवार खड़ी की गई है। बावजूद ओवरलोड वाहन बेधड़क दौड़ रहे है। जबकि पुल के ज्वांइट ने साथ छोड़ दिया है और मुख्य स्पर पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। साथ ही बलिया का गोरखपुर से संपर्क भी टूट सकता है।
पुल के मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी ने खड़ी की दीवार
आधे पुल के बाद की सड़क पूरी तरह से टूट गई है और पुल पर गड्ढे बन गए है। पुल के इन गड्ढों से ही नीचे नदी का पानी भी दिखने लगा है। यह पुल सरयू नदी पर बना है और बलिया जनपद को सीधे देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर से जोड़ता है। आरोप है कि पुल के दोनों छोर पर उभांव और मईल थाना की पुलिस द्वारा ही धनउगाही के चक्कर में ओवरलोड वाहनों को धड़ल्ले से पास कराया जा रहा। जिससे जर्जर पुल पर बड़े वाहनों का आवागमन नहीं रुक पा रहा है। पीडब्ल्यूडी द्वारा पुल के आधे सड़क को ईंट की दीवार से घेर दिया गया है। लेकिन अभी तक इसका मरम्मत कार्य शुरु नहीं हो सका है।
बीस वर्ष पुराना है भागलपुर पुल
जर्जर पुल की वर्तमान हालत से स्पष्ट है कि कभी भी इस पुल पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो सकता है। सरयू नदी पर बना यह पुल करीब बीस वर्ष पुराना है और इसकी लंबाई 1185 मीटर है। यह पुल बलिया-सेनौली मुख्य मार्ग पर बलिया को सीधे देवरिया, कुशीनगर और गोरखपुर से जोड़ता है। पुल का मरम्मत पिछले पांच वर्ष में कई बार किया जा चुका है बावजूद भारी वाहनों के आवागमन के कारण पुल जब तब क्षतिग्रस्त होता रहता है। उक्त पुल से होकर हर रोज दर्जनों स्कूली बस व सैकड़ों की संख्या में ट्रक, बस, ट्रैक्टर व भारी वाहन गुजरते है।