गोरखपुर से बलिया को जोड़ने वाला भागलपुर पुल फिर हुआ क्षतिग्रस्त
सरयू नदी पर बना पुल पर कभी भी ठप हो सकता है आवागमन

बलियाः सरयू नदी पर बने भागलपुर पुल की सड़क एकबार फिर क्षतिग्रस्त हो गई है। आधे पुल के के बाद की सड़क पूरी तरह से टूट गई है ओर पुल में गड्ढे बन गए है। जिससे पुल पर से ही नीचे नदी का पानी भी दिखने लगा है। जिससे बड़े हादसे की आशंका बढ़ गई है। यह पुल सरयू नदी पर बना है और बलिया जनपद को सीधे देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर से जोड़ता है।
भागलपुर पुल पर कभी भी ठप हो सकता है आवागमन
भागलपुर पुल का मरम्मत पिछले पांच वर्ष में कई बार किया जा चुका है बावजूद भारी वाहनों के आवागमन के कारण पुल जब तब क्षतिग्रस्त होता रहता है। एकबार फिर पुल के क्षतिग्रस्त होने से फिलहाल पुल के आधे सड़क को मोटी दीवार से घेर दिया गया है। जबकि भारी वाहनों का आवागमन अब तक सख्ती से प्रतिबंधित नहीं किया गया है। जिसके कारण संभव है कि हादसे की आशंका के कारण जल्द ही पुल पर आवागमन फिर से पूरी तरह से बंद करना पड़ सकता है। उक्त पुल से होकर हर रोज दर्जनों स्कूली बस व सैकड़ों की संख्या में ट्रक, बस, ट्रैक्टर व भारी वाहन गुजरते है।
बीस वर्ष पुराना है भागलपुर पुल
घाघरा नदी पर करीब 1185 मीटर लंबे बने भागलपुर पुल का उद्घाटन 26 दिसंबर 2001 को बतौर तत्कालीन सीएम राजनाथ सिंह ने किया था। जो महज बीस वर्ष पुराना है। यह पुल बलिया-सोनौली मुख्य मार्ग पर बलिया जनपद को सीधे देवरिया के रास्ते गोरखपुर होते हुए नौतनवां नेपाल तक जोड़ता है। घाघरा नदी पर बने इस पुल पर अब मरम्मत के भरोसे ही वाहनों के पहिए दौड़ रहे है। पुल पर मरम्मत के कई जोड़ पूरी तरह से फिर से चटक गए है और दर्जनों स्थान पर पुल के स्पर में दरार दिखने लगा है। जिसके कारण एकबार फिर इस पुल पर मरम्मत कराया जाना बहुत आवश्यक हो गया है।