बलिया में डरावना हुआ सरयू पर बना भागलपुर पुल
एक फीट तक नीचे झुका दो स्पर

बलियाः जनपद बलिया को गोरखपुर, देवरिया से जोड़ने वाला बिल्थरारोड में सरयू नदी पर बना भागलपुर पुल की हालत दिन पर दिन और खराब हो गई है। महज बीस वर्ष पुराने पुल को अब तक कई बार मरम्मत किया जा चुका है। बावजूद पुल के दो स्पर एक फीट नीचे नदी की तरफ दब गए है। पुल के इन हिस्सों को लोहे के क्लीप के सहारे दूसरे हिस्सों से जोड़ा गया है। जिससे इसकी मजबूती बनी रहे किंतु पर करीब दो स्पर के नदी की तरफ एक फीट तक दब जाने से यहां से गुजरना काफी डरावना हो गया है। पुल क्षतिग्रस्त होने के बावजूद ओवरलोडेड भारी वाहनों का आवागमन भी निरंतर जारी है। जिससे कभी भी बड़े हादसे का अंदेश बना रहता है। करीब 1185 मीटर लंबे इस भागलपुर पुल का निर्माण दिसंबर 2001 में पूरा हुआ था और महज बीस वर्ष में ही इसका करीब आधा दर्जन बार मरम्मत किया जा चुका है।
महज 20 वर्ष पुराना है भागलपुर पुल
घाघरा नदी पर करीब 1185 मीटर लंबे बने भागलपुर पुल का उद्घाटन 26 दिसंबर 2001 को बतौर तत्कालीन सीएम राजनाथ सिंह ने किया था। जो महज बीस वर्ष पुराना है। यह पुल बलिया-सोनौली मुख्य मार्ग पर बलिया जनपद को सीधे देवरिया के रास्ते गोरखपुर होते हुए नौतनवां नेपाल तक जोड़ता है। सरयू पर बने इस पुल पर अब मरम्मत के भरोसे ही वाहनों के पहिए दौड़ रहे है। पुल पर मरम्मत के कई जोड़ पूरी तरह से फिर से चटक गए है और दर्जनों स्थान पर पुल के स्पर में दरार दिखने लगा है। जिसके कारण इस पर तत्काल भारी वाहनों का प्रवेश सख्ती के साथ रोकना और इस पुल का मरम्मत कराया जाना बहुत आवश्यक हो गया है।