यूपी थर्ड जोन तायक्वांडो चैंपियनशिप में बलिया के लाल दिखायेंगे दम
कोच के साथ 11 प्रतिभागी पहुंचे मिर्जापुर

बलियाः यूपी थर्ड जोन तायक्वांडो चैंपियनशिप के लिए बलिया के प्रतिभागियों की टीम मिर्जापुर पहुंच गई। ताइक्वांडो टीम कोच उदित राज गुप्ता के साथ जिला तायक्वांडो संघ द्वारा चयनित 11 खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में भाग ले रहे है। जहां बलिया के खिलाड़ी अपना दम और जलवा दिखायेंगे।
बलिया समेत छ जनपद के खिलाड़ी हुए चैंपियनशिप हुए शामिल
3 अक्टूबर तक चलने वाले इस चैंपियनशिप में पूर्वांचल के छ जनपद वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, बलिया के खिलाड़ी भाग ले रहे है। बलिया जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष समीर मौर्य और सचिव केटी नितेश ने सभी प्रतिभागियों को अच्छा प्रदर्शन करने की कामना करते हुए प्रतिभागी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।