बलिया का मुंबईया पति निकला ट्रांसजेंडर, फिर भी दहेज में मांग रहा कार

मामला पहुंचा बलिया न्यायालय में, पत्नी का दावा साबित कर सकती हूं पति है ट्रांसजेंडर

रिपोर्टः तिलक कुमार
बलियाः मुंबई में बालीवुड के फिल्म जगत में संघर्ष कर रहे बलिया के एक लाल ने अपने असल जिंदगी में कई मुश्किलें खड़ा कर लिया है। सच्चाई छुपाकर अप्रैल 2016 में शादी करने वाला यह मुंबई पति ट्रांसजेंडर निकला। शादी के कई सालों बाद पत्नी के सामने पति के ट्रांसजेंडर होने का खुलासा तब हुआ, जब किसी सड़क दुर्घटना के बाद पत्नी अपने पति की सेवा में लगी थी। अब पत्नी दावा कर रही है कि यही कारण कि उसका पति शादी के बाद से ही न तो उसे समय देता है और न ही सीधे मुंह बात करता है। बावजूद ससुरालवाले दहेज में कार की मांग कर रहे है और इसके लिए अपनी पत्नी को प्रताड़ित भी किया। जिसके कारण पीड़ित पत्नी ने न्यायालय का शरण लिया है। मामले में पत्नी के गुहार पर न्यायालय ने पति के साथ-साथ सास, ससुर, देवर व देवरानी के विरूद्ध दहेज उत्पीडन का मामला दर्ज करने के निर्देश दिए है।

बलिया का मुंबईया पति निकला ट्रांसजेंडर, फिर भी दहेज में मांग रहा कार
बलिया जनपद के बांसडीह निवासी परिवादिनी पीड़िता के अनुसार बीते 20 अप्रैल 2016 को उसकी शादी नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुआ। जिसके पिता ने तिलक पर सात लाख रूपए नकद व एक अपाची बाइक, सोने की अंगूठी व चेन, सोफा सेट, आलमारी, फ्रिज, टीवी, पलंग, वाशिंग मशीन आदि घरेलू सामान दिए। दूसरे दिन विदा होकर अपना सुसराल गई तथा बतौर पत्नी रहने लगी। लेकिन मेरे पति मेरे साथ संबंध स्थापित नहीं करते थे। अगले दिन से विपक्षीगण मेरे ऊपर दहेज में कार के लिए दबाव बनाने लगे। मांग पूरा न होने पर ससुरालवालों ने नाराज होकर गालियां देते हुए थप्पर, मुक्का व झाड़ू से पिटाई कर दी। एक सप्ताह बाद पति भी उसी हालात में छोड़कर अपने काम पर मुंबई चले गए। जिसकी जानकारी पीड़िता ने अपने पिता को दी। जिसके बाद वह अपने पिता के साथ मायके चली गई।

पत्नी का दावा ट्रांसजेंडर है मेरा पति
पीड़िता का कहना है कि शुरू-शुरू में लगा कि हो सकता है उसका पति उसे पसंद न करता हो, लेकिन उसके पति का जब एकबार एक्सीडेंट हुआ तो पता चला कि उसका पति मर्द नहीं बल्कि एक ट्रांसजेंडर है और इसलिए उसके साथ संबंध स्थापित नहीं करते थे।
सास वर्तमान प्रधान तो ससुर एक्स प्रिंसिपल
ट्रांसजेंडर पति की मां यानि की पीड़िता की सास गांव की वर्तमान प्रधान है जबकि ससुर इसी क्षेत्र के एक कॉलेज में पूर्व प्रिंसिपल रह चुके है।
मंबई बालीवुड में स्ट्रगल कर रहा पति
पीड़िता का मुंबईयां पति बालीवुड में अभी साइड डांसर का काम करता है लेकिन सपना है कि वह सफल एक्टर बने। बालीवुड में उसका अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, रोहित शेट्टी समेत अनेक एक्टर से नजीदीकीया भी है।
न्यायालय ने दिया निर्देश
पत्नी की गुहार पर बलिया न्यायालय ने आरोपी पति, सास, ससुर, देवर व देवरानी के खिलाफ 498ए, 323 भादवि व 3/4 दहेज उत्पीड़न एक्ट के तहत विचारण हेतु पत्रावली तलब किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *