किशोरों के वैक्सीनेशन में पांचवें स्थान पर पहुंचा बलिया
प्रथम डोज वैक्सीनेशन में परफार्मेशन खराब, 75वां स्थान

बलियाः जनपद के नए डीएम इंद्र बिक्रम सिंह के देखरेख में 15 प्लस उम्र के वैक्सीनेशन कार्य में बलिया प्रदेश में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। 15 से 18 साल के किशोरों के वैक्सीनेशन में प्रदेश की रैंकिग में बलिया को पांचवें स्थान पर पहुंचने से जनपद के अधिकारियों में जबरदस्त उत्साह है। जबकि 18 प्लस उम्र को प्रथम डोज लगाने में अभी यह जिला 75वें और द्वितीय डोज में 23वें स्थान पर है। जिसे दुरुस्त करने के लिए भी अनेक नए कदम उठाएं जा रहे है। जनपद में इसके लिए बलिया जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के एक कक्ष को कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां राजकीय इंटर कालेजों की 15 शिक्षिकाएं टीकाकरण की मानीटरिग कर रही हैं। दो दिन पहले इंटर कालेजों के प्रधानाचार्यों को केंद्र स्थापित करने की तारीख दे दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को लिस्ट के अनुसार भेजा रहा है। संबंधित विद्यालय के स्टाफ स्वयं की निगरानी में किशोरों का वैक्सीनेशन करा रहे हैं।
महज नौ दिन में बलिया में लगे 73 हजार टीका
बलिया में तीन जनवरी से किशोरों को टीका लग रहा है। नौ दिनों में जिले में 73479 किशोरों को टीका लगाया गया है। लक्ष्य 227224 है। किशोरों के लिए स्पेशल 200 केंद्र बनाए गए हैं।