बलिया के खिलाडियों ने दिल्ली में दिखाया जलवा, मिला 11 मेडल
- आल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में ले आए एक गोल्ड, तीन सिल्वर व सात ब्रोंज मेडल

बलियाः दिल्ली के फरीदाबाद में आयोजित आल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में बलिया के खिलाडियों ने परचम लहराया है। एक गोल्ड मेडल हासिल करने के साथ तीन सिल्वर तथा सात ब्रोंज मेडल प्राप्त किया है। खेल के मुख्य अतिथि नेशनल कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष डा. अजय शर्मा, सचिव सेंसई योगेश कालरा एवं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राहुल यादव मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में यूपी के साथ ही राजस्थान, एमपी, मुंबई, हिमाचल प्रदेश, गुजरात से लगभग पांच सौ खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।
इन्होंने बलिया लाया कुल 11 मेडल
ज्ञात हो कि बलिया से कुल 11 खिलाडियों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें विवान गौतम को 30 किलोग्राम वजन वर्ग में सिल्वर एवं ब्रोंज, रेयांश चैधरी को 30 किलो भार वर्ग में ब्रोंज, श्रेयांश सिंह को 35किलो भाग वर्ग में ब्रोंज, आदित्य राय को 35 किलो भाग वर्ग में गोल्ड एवं सिल्वर, यक्षित को 45 किलो भार वर्ग में ब्रोंज, अर्नव को 45 किलो भार वर्ग में ब्रोंज, ज्योतिर्दातित्य को 57 किलो भार वर्ग में सिल्वर, अविनाश को 63 किलो भार वर्ग में ब्रोंज, अभय को 55 किलो भार वर्ग में ब्रोंज तथा दीपक को ब्रोंज मेडल प्राप्त हुआ। वहीं 70 किलो भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजीव कुमार ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
राजीव जैसे कोच पर हमें गर्व हैः रंजन श्रीवास्तव
शितिरियो कराटे स्कूल ऑफ बलिया के चीफ इंस्ट्रक्टर रंजन श्रीवास्तव ने बलिया को 11 मेडल मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए छात्र खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्ष्य की कामना की। उन्होंने राजीव कुमार को सम्मानित करते हुए कहा कि हमें ऐसे कोच पर नाज है। जब तक बलिया में ऐसे कोच रहेंगे तब तक बलिया के खिलाड़ी कभी पीछे नहीं रहेंगे।