बिल्थरारोड पहुंचे आजमगढ़ खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त, मचा हड़कंप
मिठाई दुकान की हुई सेंपलिंग, कार्रवाई के भय से बंद हुई अधिकांश दुकानें

बलिया: जनपद बलिया के बिल्थरारोड क्षेत्र में मिलावटी मिठाई व राशन सामानों पर नियंत्रण हेतु जांच के लिए गुरुवार को अचानक आजमगढ़ से खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त वीके पांडेय पहुंचे। जिससे क्षेत्र में खलबली मच गई और अधिकांश मिठाई-राशन की दुकानें कार्रवाई के भय से धड़ाधड़ बंद हो गई। मिलावटी मिठाई की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने नगर के गोकुल मिष्ठान भंडार नामक दुकान से कई मिठाईयों की सेंपलिंग किया और खुले में मिठाई रखने पर नाराजगी जताई।
बलिया के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव ने नगर के अन्य दुकानों के बंद होने पर हैरानी जताई और अपने मातहत अधिकारियों को भी फटकार लगाया। क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन गिरी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा की तरफ से क्षेत्र में चेकिंग लगातार जारी रहेगा। मिलावटी सामान बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगा। अधिकारियों ने कहा कि सेंपलिंग के बाद जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।