घर लौटते ही प्रेमी युगल की टूटी जोड़ी, प्रेमी ने की खून की उल्टी, मौत
संदिग्ध परिस्थिति में मौत पर मचा कोहराम, उभांव थाना के फरसाटार गांव का मामला

बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के फरसाटार गांव से फरार हुए प्रेमी युगल के घर लौटते ही जोड़ी टूट गई। करीब तीन दिन पहले वापस अपने घर लौटे प्रेमी युगल में प्रेमी ने गुरुवार की सुबह खून की उल्टी की और देर शाम होते-होते प्रेमी राहुल राजभर (20) की मौत हो गई। जिससे परिजनों और गांव में हड़कंप मचा हुआ है। प्रेमी की जहर देकर हत्या किए जाने की चर्चा गांव में जोरों पर है। जबकि प्रेमिका अपने रिश्तेदार के यहां सुरक्षित बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी। गुरुवार की देर शाम तक उभांव थाना पुलिस गांव में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजने की तैयारी में जुटी रही।
स्वजातीय पड़ोसी युवती से किया प्रेम विवाह, लड़की के रिश्तेदारी में साजिश की आशंका
परिजनों के अनुसार गांव निवासी राहुल राजभर की अपने ही पड़ोस की स्वजातीय युवती से प्यार हो गया और परिजनों के विरोध के कारण करीब एक वर्ष पहले दोनों फरार हो गए। प्रेमी युगल ने मुंबई में मंदिर में शादी किया और पति-पत्नी की तरह रहने लगे। दोनों अचानक 20 सितंबर को दादर एक्सप्रेस से वापस बिल्थरारोड लौटे किंतु गांव में परिजनों के बीच बवाल की आशंका पर एक रिश्तेदार के यहां दोनों तेंदुहारी गांव चले गए। जहां अचानक तबीयत बिगड़ने पर लोगों ने युवक को उसके घर पहुंचा दिया। गुरुवार की सुबह अचानक प्रेमी राहुल राजभर ने खून की उल्टी की और तबियत तेजी से बिगड़ने लगा। जिसे इलाज के लिए तत्काल मऊ अस्पताल ले जाया गया। जहां शाम में उसकी मौत हो गई।
संदिग्ध परिस्थिति में मौत पर मचा कोहराम
उसके शव को लेकर परिजन गांव पहुंचे तो गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। मृतक के भाई ने प्रमिका के परिजनों द्वारा जहर देकर हत्या किए जाने की आशंका जताई है। इधर पुलिस ने प्राथमिक जांच के तहत ग्रामिणों के बीच युवक का इलाज करने वाले संबंधित चिकित्सक से मोबाइल पर वार्ता किया। चिकित्सक के अनुसार युवक का प्लेटलेट्स काफी कम था। इधर प्रेमिका के परिजन युवक को पहले से ही टीवी होने की भी आशंका जता रहे है। बहरहाल पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का भरोसा दिया है।