बलिया ट्रेन में आगजनी, भगदड़, बवाल, पथराव, सौ गिरफ्तार

डीआईजी ने भी संभाला मोर्चा, सड़क पर उतरे डीएम-एसपी

बलियाः जनपद बलिया में युवाओं ने शुक्रवार को जमकर बवाल किया। सरकार के अग्निपथ योजना के खिलाफ नारेबाजी की और उक्त भर्ती योजना को वापस लेने की मांग किया। इस दौरान बलिया रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने जमकर उपद्रव किया। बलिया रेलवे स्टेशन पर लाठी डंडे के साथ युवाओं ने तोड़फोड़ किया। रेलवे ट्रैक पर खड़ी सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन में युवाओं ने आग लगा दिया। जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने दौड़ाया तो युवाओं ने पुलिस प्रशासन पर पथराव भी किया। जिसके कारण पुलिस ने लाठी चार्ज किया और अश्रुगैस के गोले दागे।


कई युवक और सिपाही हुए चोटिल, सौ गिरफ्तार
भगदड़ और पुलिसिया लाठी से दर्जनों युवक जख्मी हुए। वहीं युवाओं के पथरबाजी से भी कई सिपाही चोटिल हो गए। पथरबाजी के कारण बलिया के रोडवेज पर खड़ी कई बसें भी क्षतिग्रस्त हो गई। युवाओं के उपद्रव को रोकने के लिए बलिया डीएम सौम्या अग्रवाल और एसपी राजकर नैय्यर भी दलबल के साथ सड़क पर उतर गए। पूरे उपद्रव में दोपहर तक बलिया में करीब सौ बवाली युवाओं को पुलिस ने दबोच भी दिया।


डीआईजी आजमगढ़ भी पहुंचे बलिया
बवाल की सूचना पर आजमगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार भी बलिया पहुंच गए और पूरे स्थिति का जायजा लिया। अग्निपथ के खिलाफ युवाओं के उग्र प्रदर्शन से शुक्रवार को बलिया में पुलिस प्रशासन की भी अग्निपरीक्षा हो गई। पड़ोसी प्रांत बिहार के बक्सर आरा में बवाल के कारण पहले से उपद्र की आशंका के बावजूद बलिया में पुलिस प्रशासन की तैयारी धरी की धरी रह गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *