बलिया में बोर्ड परीक्षा पेपर लीक मामले में तीसरे दिन भी हुई गिरफ्तारी
बलिया डीआईओएस, तीन पत्रकार समेत अब तक 34 हिरासत में

बलियाः यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल के लिए बदनाम रहा बलिया जनपद का नाम एकबार फिर चर्चा में है। यहां पेपर लीक मामले में स्वयं डीआईओएस, तीन पत्रकार और 34 लोग अब तक गिरफ्तार किए जा चुके है। जनपद के कोतवाली, सिकंदरपुर और नगरा थाना क्षेत्र में अलग अलग तीन मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में लगातार तीन दिन से गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। हालांकि शुक्रवार को मामले और दस हुए गिरफ्तारी में पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है। हालांकि पूरे प्रकरण में पत्रकार के गिरफ्तारी को लेकर पूरे जनपद के पत्रकारों में जबरदस्त नाराजगी है। गिरफ्तार पत्रकार दिग्विजय सिंह ने पूरे मामले में डीएम और एसपी द्वारा अपनी नाकामी छिपाने के लिए पत्रकार की आवाज और कलम को दबाने का आरोप लगाया है।
चार थान क्षेत्रों से हो रही गिररफ्तारी
बलिया में यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान बुधवार को इंटर अंग्रेजी विषय का पेपर लीक करने वाले मुख्य मास्टरमाइंड को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस का दावा है कि गुरुवार की रात मामले के मास्टरमाइंड समेत 6 आरोपियों को नगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में जिस स्कूल का पर्चा आउट हुआ है, उसका प्रबधंक भी शामिल है।
पुलिस के अनुसार, भीमपुरा में स्थित महरजिया देवी इंटर कॉलेज को बोर्ड परीक्षा के लिए सेंटर बनाया गया था। हालांकि यहां के कुछ परीक्षार्थियों की कॉपी आर्यभट्ट झकड़ी इंटर कॉलेज कसेसर में लिखी जा रही थी, जो परीक्षा केंद्र नहीं बना है। कॉपी हल करने का जिम्मा परीक्षा केंद्र बने स्कूल के प्रबंधक परिवार को दिया गया था। इस परिवार के आनंद चैहान उर्फ मुलायम, चचेरे भाई मनीष चैहान व बृजेश चैहान के साथ पूरे प्रश्नपत्र को समय से साल्व करने की जिम्मेदारी थी।
बुधवार को अंग्रेजी का प्रश्नपत्र सबसे पहले आनंद चैहान उर्फ मुलायम ने ही आउट किया था। उसने पेपर को भीमपुरा निवासी आजाद पांडेय उर्फ गोलू के वॉट्सऐप पर भेजा था। इसके बाद प्रश्नपत्र का साल्व पेपर पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके विकास, राकेश, सुनील, जनार्दन, बृजभान, वरुण, मनोज, दिग्विजय, अजीत से होते हुए बलिया डीआईओएस ब्रजेश मिश्र तक पहुंचा था। पुलिस ने महरजिया देवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक निर्भय नरायण सिंह, स्कूल के कर्मचारी राजू प्रजापति, मास्टरमाइंड मुलायम, मनीष, बृजेश व गोलू को गिरफ्तार कर लिया है।
पूरे प्रकरण के तीसरे दिन शुक्रवार को एसपी राजकरन नैययन ने पहली बार मिडिया के सामने आकर अब तक 34 लोगों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने पत्रकारों की भूमिका को लेकर टिप्पणी पर सीधे इंकार किया। मामले में जांच और गिरफ्तारी के लिए जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस, स्काट टीम एवं एसटीएफ की टीम लगी हुई है। जिससे पूरे जनपद में हड़कंप सा मचा हुआ है।