म्यांमार के गांव पर सेना के हवाई हमले में बच्चों समेत 100 से अधिक मरे – CMG TIMES

सागैंग । सैन्य शासन के विरोध में एक कार्यक्रम में भाग ले रहे लोकतंत्र समर्थकों पर म्यांमार सेना के हवाई हमले में कई बच्चों सहित 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। गौरतलब है कि आंग सान सू की सरकार के तख्तापलट के बाद सेना अपने खिलाफ सशस्त्र संघर्ष का मुकाबला करने के लिए तेजी से हवाई हमलों का उपयोग कर रही है। यह सिलसिला 2021 में शुरू हुआ था।
अनुमान है कि तब से 3,000 से अधिक नागरिक सैन्य सेना द्वारा मारे गए हैं। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने कहा कि वह सागैंग में एक सामुदायिक हॉल पर कथित हवाई हमलों से बेहद डर गए हैं। यूएन प्रमुख वोल्कर तुर्क ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि कार्यक्रम में नृत्य पेश कर रहे स्कूली बच्चों समेत अन्य नागरिक भी पीड़ितों में शामिल थे।घटनास्थल पर मौजूद एक आपातकालीन कार्यकर्ता और शैडो नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट के एक अधिकारी के मुताबिक सागैंग क्षेत्र में हुए हमले में मरने वालों में कम से कम 30 बच्चे शामिल हैं। (वीएनएस)
The post म्यांमार के गांव पर सेना के हवाई हमले में बच्चों समेत 100 से अधिक मरे appeared first on CMG TIMES.