सीयर अस्पताल में कोरोनारोधी टीका का हुआ ड्राई रन ट्रेनिंग

बलिया: जनपद बलिया के सीयर स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को कोरोनारोधी टीकाकरण कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया। केंद्र पर आगामी 16 जनवरी से लगने वाले टीकाकरण अभियान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एसडीएम संत कुमार व नोडल अधिकारी डॉ केशव प्रसाद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ तनवीर आजम के साथ टीकाकरण कार्यक्रम की व्यवस्था का जायजा लिया। सीयर अधीक्षक डॉ तनवीर आजम ने बताया कि टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण में पुलिसकर्मियों द्वारा टीका लगाने वाले व्यक्ति के पंजीयन का सत्यापन किया जाएगा। उसके बाद दूसरे चरण के अंतर्गत आशा संगिनी द्वारा सत्यापन को प्रमाणित करने के बाद उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए टीकाकरण कक्ष में ले जाया जाएगा।

वैक्सीन लगाने के बाद आधा घंटे तक उन्हें ऑब्जरवेशन रूम में रखकर टीकाकरण के प्रभाव की जांच की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे की नजर में टीकाकरण कार्यक्रम को अमली जामा पहनाया जाएगा। आधा घंटे के विश्राम के बाद वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति को छोड़ दिया जाएगा। अधीक्षक ने बताया कि क्षेत्र के 650 चिकित्सा व स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण के लिए पंजीकरण किया गया है। पंजीकृत चिकित्साकर्मियों को ही टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण पूर्वाभ्यास के पहले दिन 15 चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों का ट्रायल किया जाएगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंस, मास्क लगाने व सैनिटाइजर से हाथ धोने की प्रक्रिया का पूर्ण रुप से पालन कराया जाएगा। अधीक्षक के अनुसार टीकाकरण अभ्यास के सफल होने के बाद आगामी 16 जनवरी से कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *