बिल्थरारोड के अनूप गुप्ता को छत्तीसगढ़ कोबरा बटालियन में मिला सम्मान
तीन वर्ष से कोबरा बटालियन में सेवा दे रहे बलिया के अनूप गुप्ता

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड तहसील अंतर्गत कुशहाभांड गांव निवासी अनूप गुप्ता को छत्तीसगढ़ सुकमा में कोबरा बटालियन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। जिसकी जानकारी मिलते ही आज परिजनों में खुशी व्याप्त हो गया। अनूप गुप्ता मूल रुप से सीआरपीएफ के जवान है लेकिन पिछले तीन वर्ष पहले वे कोबरा बटालियन के लिए चुने गए थे। छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के सरहद के पास सबसे संवेदनशील नक्कसली क्षेत्र सुकमा में तीन वर्ष से लगातार कोबरा बटालियन में सेवा देने के लिए बलिया के लाल अनूप गुप्ता को सम्मानित किया गया है। कोबरा कमांडेंट प्रेम सिंह ने उन्हें प्रशस्ति पत्र सौंपा और कोबरा बटालियन में बहादुरी के साथ महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।
सूचना मिलते ही परिजनों में व्याप्त हुई खुशी
देशप्रेम की भावना के साथ जान देने और सरहद पर दुश्मनों का सीना चीरने का जज्बा रखने वाले अनूप गुप्ता के भाई राजन मद्धेशिया और परिजनों ने अनूप को कोबरा बटालियन द्वारा सम्मान मिलने की सूचना पर खुशी जाहिर की है।