बिल्थरारोड में विशाल भंडारा के साथ वार्षिक महावीरी झंडा पूजनोत्सव हुआ संपन्न

मानस मंदिर पर पूजन समिति अध्यक्ष भोला जायसवाल के देखरेख में हुआ पूजनोत्सव

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड का विख्यात वार्षिक महावीरी झंडा पूजनोत्सव मंगलवार को धूमधाम के साथ संपन्न हो गया। कोरोनाकाल के कारण इस बार महावीरी झंडा पूजनोत्सव जुलूस स्थगित रहा। नगर के यूनाईटेड क्लब और मानस मंदिर पूजना समिति द्वारा पारंपरिक तरीके से अलग-अलग पूजा संपन्न कराया गया। यूनाईटेड क्लब में पूजन समिति द्वारा भगवान राम भक्त हनुमान के विशाल आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजन हुआ और देर शाम भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में नगर के बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूजनोत्सव को सफल बनाने में दुर्गा प्रसाद मधुलाला, प्रशांत कुमार जायसवाल, सुनील कुमार टिंकू, बजरंगी मद्धेशिया, अमित जायवाल, पवन मित्तल समेत अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। देर शाम नगरपंचायत चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता ने भी समर्थकों के साथ मत्था टेका।

 मानस मंदिर पर भव्य आरती में शामिल हुए नगरपंचायत चेयरमैन दिनेश गुप्ता
नगर के अतिप्राचीन और विख्यात मानस मंदिर परिसर में मंगलवार को महावीरी झंडा पूजनोत्सव पर भव्य पूजन का आयोजन किया गया। ध्वनी प्रसारण यंत्र से भगवान श्रीराम भक्त हनुमान के भक्ति गीत पूरे दिन मंदिर पर बजते रहे। देर शाम हवन पूजन का आयोजन हुआ। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हुए हवन में बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए। नगरपंचायत चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने क्षेत्र को तमाम प्राकृतिक आपदाओं एवं विपत्तियों से बचाने की कामना एवं विकास की प्रार्थना के साथ हवन किया। मानस मंदिर पूजन समिति अध्यक्ष भोला जायसवाल, शिवकुमार जायसवाल, सतीश गुप्ता, अमरनाथ मद्धेशिया, राममनोहर गांधी, मृत्युंजय गुप्ता, राजेश गुप्ता, अंगद, सभासद पिक्की वर्मा, विनोद जायसवाल, शिवम कुमार, छोटू, विपिन बिहारी पांडेय, समेत बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *