चार वर्ष के खोखले वादे से नाराज पूजा समिति ने बिल्थरारोड विधायक का लौटाया चंदा

भवानी मंदिर पर स्ट्रीट लाइट और हैंडपंप तक का वादा पूरा नहीं कर सके विधायक जी

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र के पूरा गांव में दुर्गा पूजा समिति ने चंदा को लेकर क्षेत्रीय विधायक धनंजय कन्नौजिया पर नाराजगी जताई है। विधायक द्वारा मंच से घोषणा के बाद यहां पूजा समिति को दिया गया एक हजार रुपया का चंदा वापस कर दिया गया और इसका बकायदा मंच से घोषणा किया गया। जिसका विडियो वायरल हुआ तो विधायक जी की जमकर आलोचना शुरु हो गई। समिति के पदाधिकारियों ने विधायक पर लगातार चार वर्ष से अलग-अलग वादा करने और पूरा न करने का आरोप लगाया है। समिति अध्यक्ष विनय गुप्ता ने बताया कि विधायक ने गांव के भवानी मंदिर पर स्ट्रीट लाइट और हैंडपंप तक लगाने का वादा पूरा नहीं कर सके। विधायक होने पर पहली बार ग्रामिणों के बीच विधायक ने विवाह भवन बनवाने का भी वादा किया था और इसे भी भूल गए। जिससे ग्रामिणों में जबरदस्त नाराजगी है।


पूजा समिति अध्यक्ष है बीजेपी के बूथ अध्यक्ष
विनय गुप्ता गांव में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष भी है और लगातार विधायक जी को जनता से जोड़ने का कार्य किया है। किंतु विधायक जी ने चार वर्ष में अलग-अलग घोषणा किया और उसे पूरा नहीं किया। जिससे ग्रामिणों में नाराजगी व्याप्त है।


विधायक जी ने नहीं पूरा किया चार वर्ष से किया गया वादा
विधायक जी पहली बार जीत के बाद नवरात्र में ही पहुंचे तो गांव में विवाह भवन बनाने का भरोसा दिया और बकायदा स्वयं ही मंच से इसकी घोषणा भी की। किंतु इसे पूरा नहीं किया गया। दूसरे वर्ष फिर नवरात्र में पहुंचे तो गांव के भवानी मंदिर पर हैंडपंप लगाने की घोषण की। तीसरी बार में यहां मंदिर के पास ही स्ट्रीट लाइट लगाने का आश्वासन दिया। गांव के प्राचीन भवानी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए क्षेत्र के लगभग सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा सहयोग मिलता रहा है किंतु विधायक जी हर बार सिर्फ घोषणा करते रहे है। इस वर्ष चैथी बार 14 अक्टूबर को रात नौ बजे के आसपास गांव में नवरात्र के नवमी पर विधायक जी पहुंचे तो समिति पदाधिकारियों ने अब तक अपनी घोषणा को सरकाारी सहायता से पूरा न कराने पर नाराजगी जताई। साथ ही विधायक जी से कम से कम 11 हजार रुपए नगद सहयोग राशि की घोषणा की गई। बाद में इसे घटाकर पांच हजार किया गया। बावजूद विधायक ने महज एक हजार रुपया का चंदा दिया तो समिति के लोग भड़क गए। चंदे का पैसा विधायक जी को तत्काल लौटाया गया और इसकी घोषणा मंच से की गई। साथ ही विधायक जी के सम्मान में दिया गया स्मृति चिंह भी वापस ले लिया गया। चंदा वापस करने की घोषणा संबंधित विडियो वायरल हुआ तो विधायक जी की जमकर किरकिरी हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *