बिल्थरारोड नगरपंचायत कार्यालय पर मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने सफाईकर्मियों को दिया प्रशस्तिपत्र

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड नगरपंचायत कार्यालय पर शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में सफाईकर्मियों को सफाईमित्र के रुप में सम्मानित किया गया। ईओ ब्रजेश गुप्ता की मौजूदगी में नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने सफाईकर्मियों और नगरपंचायतकर्मियों को प्रशस्तिपत्र भी सौंपा। जिससे सफाईकर्मियों में जबरदस्त उत्साह दिखा।


बाले दिनेश गुप्ता, सफाईकर्मी है नगरपंचायत के प्रमुख अंग
नगरपंचायत चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने नगर की स्वच्छ सुंदर तस्वीर बनाने में सफाईकर्मियों की अहम भूमिका पर चर्चा की और उन्हें अपना महत्वपूर्ण अंग बताया। इस दौरान नगरपंचायत कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मनाई गई। इस दौरान सभासद सुधीर मौर्य, शिवमंगल गुप्ता विक्की, राममनोहर गांधी, विनोद जायसवाल, मिथिलेश कुमार, रवि चैरसिया समेत अनेक नगरवासी और नगरपंचायत कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *