बिल्थरारोड में अमृत महोत्सव के तहत याद किए गए अमरशहीद
अमृत महोत्सव के तहत शहीद स्पूत और स्मारों पर पहुंचे अधिकारी और जनप्रतिनिधि

बलियाः आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बिल्थरारोड के विभिन्न शहीद स्थलों पर समारोह का आयोजन हुआ। जहां क्षेत्रीय अधिकारियों और गंवई जनप्रतिनिधियों ने शहीदों को नमन किया।
एसडीएम ने चरौवां में शहीदों को किया नमन
चरौंवा शहीद स्मारक पर एसडीएम सर्वेश यादव, बीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह, सीयर ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह, चरौवां प्रधान देवेंद्र यादव ने पहुंचकर आजादी की जंग में अमरशहीदों को नमन किया। जहां अधिकारियों ने राष्ट्रगान गाया और अमर शहीदों को याद किया।
अखोप गांवों में भी हुए अमृत महोत्सव में शहीद स्मारकों पर जुटे लोग
अखोप स्थित शहीद स्तम्भ पर समाजिक कार्यकर्ता शाहिद भाई की अगुवाई में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण कुमार, विनय सिंह, मुक्तेश्वर सिंह चुन्नू, विनय सिंह, अंगद गुप्ता, योगेश ठाकुर, गुड्डू राजभर समेत अनेक ग्रामीण जुटे और स्वतंत्रता सेनानियों को यादकर देश के आजादी में वीर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को नमन किया।