हनी ट्रैप हुआ बलिया निवासी एयरफोर्स का जवान

ब्लैकमेलरों के गिरोह ने वसूले 20 लाख, 20 पर हुआ मुकदमा दर्ज

बलियाः जनपद बलिया के मोलनापुर गांव निवासी एयरफोर्स का जवान धर्मेंद्र राजभर हनी ट्रैप का शिकार हुआ और ब्लैकमेलरों ने उससे 20 लाख रुपए की धनउगाही की। इसमें करीब साढ़े 12 लाख रुपया विभिन्न बैंक खातों में भेजा गया है। मामले में पुलिस ने उभांव थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पश्चिम बंगाल कलाईकुंडा के 5 विंग एयरफोर्स में कारपोरल पद पर कार्यरत बिल्थरारोड निवासी एयरफोर्स जवान के लिखित तहरीर पर एसपी के निर्देश पर उभांव थाना में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
सुनियोजित ढंग से प्रेमजाल में फंसाना और ब्लैकमेल करना ही है इस गिरोह का काम
पीड़ित ने यह भी बताया कि गैर संप्रदाय के इस गिरोह का मुख्य कार्य हिंदू धर्म के शिक्षित परिवारों के युवकों को चिंहित कर सुनियोजित ढंग से प्रेमजाल में फंसाना एवं शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रेरित करना एवं शारीरिक संबंध बनाते समय आपत्तिजनक विडियो एवं तस्वीरों को प्राप्त कर टारगेट बनाएं गए व्यक्ति से धनउगाही करना है। जब विडियो और फोटो नहीं बन पाता है तो यह गिरोह महिला के गर्भवती होने की झूठी कहानी गढ़कर गिरोह के अन्य सदस्यों की सहायता से एक लंबे समय तक मानसिक आर्थिक और सामाजिक शोषण करता है। जिनके झांसे अब तक मोलनापुर गांव के ही कई लोग ब्लैकमेलिंग का शिकार हो चुके है।


इन 20 लोगों पर उभांव थाना में दर्ज हुआ मुकदमा
हनी ट्रैप मामले की खबर मीडिया में आने के बादक्षेत्र में जबरदस्त खलबली मची हुई है। उभांव थाना पुलिस ने पूरे मामले में मोलनापुर गांव निवासी मुन्ना अंसारी, हाजरा खातून पत्नी मुन्ना अंसारी, रुबी अंसारी पुत्री मुन्ना, फिरोज अंसारी पुत्र मुन्ना अंसारी, अफरोज अंसारी पुत्र मुन्ना अंसारी, इलशाद अंसारी पुत्र मुन्ना अंसारी, ताहिराबानों उर्फ सानिया परवीन उर्फ बतकिया पत्नी सिंटू उर्फु मिंटू, रेहाना अंसारी, शाहिद अंसारी, अतीक अंसारी पुत्र शाहिद अंसारी, वहीदा मुकर्रम पुत्री हिसामुद्दीन, प्रियंका राजभर पुत्री बांके राजभर, गौरी देवी पत्नी बांके राजभर, अजीत कानू, शहाना पुत्री युनुस, बांके राजभर, प्रमोद पुत्र बांके राजभर, तारा राजभर पुत्री हरिलाल राजभर एवं अन्य अज्ञात चिकित्सक एवं साथियों के खिलाफ भादवि की धारा 388, 389, 420 एवं 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस मामले की जांच कर रही है। दर्ज मुकदमे के अनुसार एयरफोर्स जवान को गैर संप्रदाय के ठग गिरोह ने पहले प्यार के झांसा में फंसाया। फिर कथित महिला के गर्भवती होने पर गर्भपात कराने के नाम पर पैसे की वसूली की गई। गर्भपात के दौरान गर्भाशय की नश कट जाने और गर्भाशय की नस का प्रत्यारोपण कराने के नाम पर 3-4 बड़े आपरेशन कराने के बहाने भी मोटी रकम की वसूली हुई। आरोप है कि इस ब्लैकमेलिंग के खेल में मऊ एवं वाराणसी के कई अज्ञात चिकित्सकों का भी साथ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *