पूरा पाकिस्तान और आधे चीन को अपनी जद में लेने में सक्षम है अग्नि-4 मिसाइल – CMG TIMES

नई दिल्ली । भारत ने सोमवार को ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल प्रक्षेपण करके एयरोस्पेस की दुनिया में एक और कामयाबी हासिल की। इस मिसाइल की रेंज चार हजार किलोमीटर है। यानी इसकी जद में पूरा पाकिस्तान और लगभग आधा चीन आता है। सामरिक बल …
The post पूरा पाकिस्तान और आधे चीन को अपनी जद में लेने में सक्षम है अग्नि-4 मिसाइल appeared first on CMG TIMES.