शाम के बाद गुरुवार की तड़के सुबह कैदियों ने फिर से काटा बवाल

डिप्टी जेलर पर टूट पडने की अफवाह, एसपी बोले सब कुछ नार्मल

बलियाः जनपद बलिया के जिला जेल में बुधवार को बवाल होने के बाद कैदी एक बार फिर से गुरुवार की तड़के सुबह गिनती के वक्त किसी वजह से उग्र हो उठे। सूत्रों की माने तो इस बार कैदी उग्र होकर डिप्टी जेलर पर ही टूट पड़े। जिस वजह पगली घंटी बजानी पड़ी। आनन-फानन में फिर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और मामला शांत कराया। लेकिन खबर की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। एसपी राजकरण नैय्यर का कहना है कि कुछ नहीं हुआ, सब कुछ नार्मल है।

डिप्टी जेलर पर टूट पडने की अफवाह, एसपी बोले सब कुछ नार्मल
गुरुवार को शासन से निर्देश आया था तीन कैदियों का अन्यत्र ट्रांसफर होगा, सूत्र के मुताबिक इसी बात को लेकर साथ-साथ बीते दिनों जेल में मिले मोबाइल व चार्जर को लेकर हंगामा हुआ। मौके पर एसपी व सिटी मजिस्ट्रेट जाकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। जबकि एहतियातन ज्यादा फोर्स भी जेल में तैनात कर दी गई। इसबीच गुरुवार की तड़के सुबह जब कैदियों की गिनती हो रही थी तो डिप्टी जेलर भी मौके पर मौजूद थे। किसी बात को लेकर कैदी उन पर टूट पड़े, जिस वजह से जेल प्रशासन को पगली घंटी बजानी पड़ी। इसके बाद बाहर से फिर से फोर्स गई और मामला शांत हुआ। हालांकि सुबह की घटना की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं है। एसपी का कहना है कुछ नहीं हुआ। सब कुछ नार्मल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *