एडीआरएम ने किया बिल्थरारोड का निरीक्षण

बिल्थरारोड, बलिया। आदर्श ए श्रेणी के बिल्थरारोड का बुद्धवार को प्रवीण कुमार एडीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने औचक निरीक्षण किया। साफ-सफाई एवं एडीआरएम प्रवीण कुमार ने निर्माण कार्य व यात्री सुविधा के बाबत भी पूछताछ की। वहीं मण्डल परिचालन प्रबंधक ने बताया कि दोहरीकरण में माल गोदाम रोड स्वीकृत है। आधे घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान अफरा-तफरी मची रही।
बुधवार की दोपहर 02.00 बजे एडीआरएम औचक निरीक्षण करने विशेष यान से बिल्थरारोड पहुंचे। उन्होंने ठंड एवं कोहरे के कारण कम दृश्यता में संरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने की जानकारी ली। साथ ही दोहरीकरण सह विद्युतीकरण परियोजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर पूछताछ किया। इसके साथ ही उन्होंने बिल्थरारोड पर परिचालनिक व्यवस्थाओं, स्टेशन पर कोविड-19 के नियमों के अनुपालन, स्वच्छता एवं यात्री सुविधाओं के बाबत जानकारी हासिल की। इस दौरान रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य देवेन्द्र कुमार गुप्त ने पूर्व मांग पत्रों 28 बिंदुओं का सौपा।उन्होंने मानक के अनुरूप यात्री सुविधा बढ़ाने का आश्वासन दिया।
अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने आज अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत औड़िहार-भटनी रेल खण्ड के दोहरीकरण के निमित्त स्टेशन भवन सुधार , यार्ड रिमॉडलिंग,विकास कार्यों के लेऑउट एवं प्लेटफार्मों में वृद्धि आदि परियोजनाओं का सुक्ष्म निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से विकास कार्यो के क्रियान्वयन में अपनाई जाने वाली कार्य प्रणाली की समीक्षा की । इस अवसर पर उनके साथ रेल विकास निगम लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक वी.के.शुक्ला, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय अतुल त्रिपाठी,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/कर्षण पंकज केशरवानी, मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर आशीष कुमार श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। उक्त निरीक्षण के पश्चात एडीआरएम ने नव निर्मित पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया। इस दौरान जीआरपी प्रभारी वीरेन्द्र प्रताप,सीएचआई ज्ञानचन्द पटेल ,ओबीसी नगर अध्यक्ष निरशंकर मोदनवाल,अंजनी कुमार गुप्त,शिवकुमार जायसवाल आदि उपस्थित रहे।