चुनावी तैयारी को बूथ पर पहुंचे एडीएम राजेश सिंह और एएसपी विजय त्रिपाठी

टंगुनिया हाहानाला का किया निरीक्षण

बलियाः जनपद बलिया के एडीएम राजेश सिंह और एडिशनल एसपी विजय त्रिपाठी ने क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ रविवार को टंगुनिया हाहा नाला का निरीक्षण किया और विभिन्न बूथों का जायजा लिया। यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पुख्ता करने के लिए बलिया एडीएम और एएसपी ने बिल्थरारोड के विभिन्न बूथों पर ग्रामिणों से सीधे वार्ता भी किया और जबरन अपने पक्ष में मतदान कराने एवं जबरन मतदान से रोकने वालों की पहचान बताने की अपील की। कहा कि ऐसे दबंगों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा।


सुरक्षात्मक चैकसी बढ़ाने का भी निर्देश
टंगुनिया गांव में प्रधान प्रतिनिधि महेश यादव और अन्य ग्रामिणों के साथ गांव के चार बूथों का जायजा लेने के बाद अधिकारियों ने पडोसी जनपद मऊ से सटे हाहानाला का भी निरीक्षण किया और सुरक्षात्मक चैकसी बढ़ाने को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान बिल्थरारोड एसडीएम राजेश गुप्ता, रसड़ा सीओ शिवनारायण वैस, उभांव इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सिंह, तहसीदार ओपी पांडेय, जिला पंचायत सदस्य दिनेश यादव रक्षक, ललन यादव, सुरेंद्र राजभर, मनमनोहन यादव, राजेश राजभर समेत अनक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *