छात्राओं से रोटी बनवाने वाले प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई
विडियो वायरल होने के बाद समसुद्दीनपुर राजकीय स्कूल में रोटी बनाने वाली छात्राओं से पूछताछ

बलियाः जनपद बलिया के सीयर ब्लाक के समसुद्दीनपुर कंपोजिट राजकीय स्कूल में छात्राओं से रोटी बनवाने के मामले में बुधवार को बीईओ सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी ने पूछताछ किया और प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी। बीईओ ने प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई और कंपोजिट स्कूल के सभी सहायक अध्यापक को स्पष्टीकरण का नोटिस थमाया है। जिससे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
सीयर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने की कार्रवाई
खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल पर कक्षा छ और आठ की छात्राओं से रोटी बनवाई गई थी। जिसका विडियो मंगलवार को वायरल हुआ था। जांच में मामला फिलहाल सही पाया गया है। वायरल विडियो में यूनिफार्म में चार की संख्या में छात्राएं रोटी बना रही थी। जिससे विभाग की जमकर किरकिरी हुई। बीइओ ने मामले में कार्रवाई की रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज दिया है। साथ ही सभी राजकीय स्कूलों को निर्देश संबंधित गाइडलाइन जारी किया है। जारी गाइडलाइन में स्पष्ट किया गया है कि मध्याहन भोजन योजना से अच्छादित परिषदीय/सहायता प्राप्त विद्यालयों में पका पकाया भोजन बनाने में या सामग्री मंगाने में विद्यालय पर अध्ययनरत छात्रों का सहयोग न लिया जाएं। ऐसा करना बाल अधिकारों के हनन में आता है।