अभामवैस अब उपेक्षित वैश्य चेहरों को देगी राजनीतिक मौका

प्रदेश के संगठनात्मक एकजुटता की दिखेगी ताकत

बलियाः उत्तर प्रदेश अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा अब प्रदेशभर में उपेक्षित वैश्य समाज के सक्रिय चेहरों को राजनीतिक मौका देगी। इसके लिए अभामवैस ने एक राजनीतिक पार्टी के गठन का निर्णय लिया है। जो विभिन्न राजनीतिक दलों से उपेक्षित, पिछड़ा वर्ग के चेहरों को अपने संगठन की ताकत से सक्रिय राजनीति का सफर करायेगी। अभामवैस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रंजीत गुप्ता ने बताया कि पूर्वांचल समेत करीब 45 जनपदों में सिर्फ मद्धेशिया समाज की संख्या एक से ढाई लाख के बीच में है। जबकि पूरे यूपी में वैश्य समाज की बहुलता है। वैश्य समाज को वोटर के रुप में क्षेत्रीय और बड़ी पार्टियां यूज तो करती है किंतु वैश्य समाज को लाभ देने के नाम पर चुप्पी साध जाती है। ऐसे में वैश्य समाज को अपने उत्थान, विकास और राजनीतिक क्षमता के लिए जरुरी है एक राजनीतिक पार्टी के रुप में अपनी पहचान बनाने की ताकि वैश्य समाज की राजनीति में सीधे भागीदारी हो सके। रंजीत गुप्ता ने बताया कि राजनीतिक पावर के बगैर किसी तरह के विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती। इसलिए अब अभामवैस यूपी में एक राजनीतिक पार्टी का गठन करेगी और यह पार्टी अपने वैश्य समाज के नेताओं को पूरा सपोर्ट करेगी। बताया कि हाल ही अभामवैस के युवा नेतृत्व ने पूरे यूपी में राजनीतिक जागृति चेतना रथ चलाया था। जिससे समाज की जबरदस्त सक्रियता बढ़ी और हर तरफ लोगों का साथ मिला।


आजमगढ़ की बैठक में हुई थी मांग, निकाय चुनाव लड़ने का हुआ निर्णय
अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा उ.प्र. की गत दिनों आजमगढ़ में हुई संगठनात्मक बैठक में राजनीतिक भागीदारी पर विस्तार से चर्चा हुई थी। यहां हर किसी ने अभामवैस द्वारा राजनीतिक दल बनाने की मांग की और संगठन के चुनाव चिंह पर ही निकाय चुनाव लड़ने का भी निर्णय लिया गया। इसके लिए संगठन की तरफ से अधिवक्ताओं ने अपनी भूमिका तय कर लिया है। संगठन के राजनीतिक पार्टी के लिए चुनाव चिंह भी आवंटित होगा। कोई भी व्यक्ति संगठन के राजनीतिक दल का सहयोग लेना चाहता हो तो वह सीधे पार्टी पदाधिकारी और संगठन के शिर्ष पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *