बिल्थरारोड प्लेटफार्म पर ट्रेन से नीचे गिरा युवक, जख्मी

बलिया: जनपद बलिया के बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर शनिवार को सुबह ट्रेन पर चढ़ते समय पैर फिसल जाने से निलेश कुमार (18) नमक युवक प्लेटफार्म और रेल लाइन के बीच गिरकर घायल हो गया। हादसे में युवक ट्रेन से कटने से बाल-बाल बच गया, लेकिन उसकी कमर की हड्डी टूट गई। घायलावस्था में युवक को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीर में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
निलेश कुमार (18) अपने ननिहाल ग्राम पतनारी में रहकर पढ़ाई करता है। शनिवार को वह दादर एक्सप्रेस से मऊ जाने के लिए ट्रेन पर जैसे ही चढ़ना शुरू किया, उसका पैर फिसल गया। जिससे वह प्लेटफार्म के नीचे और लाइन के बीच में गिर पड़ा। हिम्मत कर युवक ने किसी प्रकार सरकते हुए बाहर निकल प्लेटफार्म पर पहुंचा। संयोग रहा कि इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में नहीं आया। ट्रेन से गिरने के बाद उसके कमर की हड्डी टूट गई। हादसे के दौरान प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी मच गई।