भीमपुरा में तीखे मोड़ पर हुआ भीषण हादसाः 50 मीटर दूर तक उछली स्कार्पियो पेड़ से टकराई

फ्रंट शीशा तोड़ खुद ही निकले देवदह प्रधान, मिली दूसरी जिंदगी

बलियाः जनपद बलिया के भीमपुरा थाना के शाहपुर टिटिहा गांव के पास तीखे मोड़ पर आज तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। फ्रंट शीशा तोड़कर प्रधान अशोक चैहान सुरक्षित बाहर निकले। इस भीषण हादसे में स्कार्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्कार्पियो सवार मऊ जनपद के देवदह गांव के प्रधान अशोक चैहान (40) स्वयं गाड़ी चला रहे थे जो बाल बाल बच गए।


हादसे के बाद स्वयं ही फाड़ा एयरबैग और तोड़ा फ्रंट शीशा
हिम्मत से काम लेते हुए स्वंय ही एयरबैग को फाड़ कर अशोक चैहान ंने गाड़ी का फ्रंट शीशा तोड़ा और बाहर निकले। वे शाहपुर टिटिहा गांव में अपने मित्र राजकुमार राजभर से मिलने अपने स्कार्पियो यूपी 54 एबी 4142 से जा रहे थे। अचानक शाहपुर टिटिहा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर गाड़ी पेड़ से टकराई और करीब 50 फीट दूर तक स्कार्पियो उछलकर गड्ढे में पलट गई। समय से एयरबैग खुलने के कारण अशोक चैहान बच गए। उन्होंने तत्काल हादसे की सूचना अपने मित्र को दी और घटनास्थल से ही दूसरे गाड़ी से वापस घर को लौट गए।


समय से एयरबैग खुलने पर बची जान
समय से एयरबैग खुलने के कारण अशोक चैहान बच गए। अशोक चैहान ने बताया कि वे स्वयं ही एयरबैग फाड़कर बाहर निकले और जूते से स्कार्पियों का फ्रंट शीशे को तोड़कर बाहर निकले। उन्होंने तत्काल हादसे की सूचना अपने मित्र को दी और घटनास्थल से ही दूसरे गाड़ी से वापस घर को लौट गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *