सरयू में दिखने लगी आफत की झलक

बलिया में सरयू का रातभर में जलस्तर हुआ खतरा निशान से ऊपर

बलियाः नेपाल और उत्तराखंड से नदियों के रास्ते चली मौसमी आफत की झलक सरयू नदी में दिखने लगी है। बलिया जनपद के केंद्रीय जल आयोग तुर्तीपार हेड पर सरयू नदी रात भर में खतरा निशान से 27 सेंटीमीटर ऊपर हो गई। शुक्रवार की सुबह दस बजे नदी का जलस्तर 64.280 मीटर दर्ज किया गया। जबकि गुरुवार को नदी का जलस्तर 63.360 मीटर दर्ज किया गया था। महज 24 घंटे में नदी के जलस्तर में 1.08 मीटर की बढ़ोतरी दर्ज किया गया है।


एसडीएम संग अधिकारियों ने लिया नदी का जायजा
नदी में जारी उफान को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट है और अधिकारियों द्वारा लगातार नदी के जलस्तर में बदलाव की निगरानी की जा रही है। एसडीएम सर्वेश यादव और तहसीलदार ओपी पांडेय ने नदी का निरीक्षण भी किया और तटवर्ती इलाकाईयों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बाढ़ के संभावित खतरा को देखते हुए बाढ़ चैकियों को एलर्ट कर दिया है ताकि किसी भी विपरित परिस्थिति से समय रहते आबादी और मवेशियों को बचाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *