सीयर ब्लॉक पर सामूहिक विवाह में एकदूजे के हुए 80 जोड़े
सांसद-विधायक ने दिया आशिर्वाद, बीडीओ ने किया कन्यादान

बलियाः जनपद बलिया के सीयर ब्लॉक पर बुधवार को सामूहिक विवाह समारोह में 80 जोड़ों का विवाह हुआ। सांसद रविंद्र कुशवाहा और विधायक धनंजय कन्नोजिया ने वैवाहिक जोड़ों को आशिर्वाद दिया और बीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह ने कन्यादान किया। सीयर ब्लॉक पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ।
79 का विवाह और एक हुआ निकाह
सामूहिक विवाह समारोह में कुल 79 जोड़ों का विवाह हुआ और एकदूसरे के साथ साथ फेरे लिए। जबकि एक मुस्लिम जोड़ा का निकाह कराया गया। इसमें सीयर के 31, नगरा के 30 और नवानगर ब्लॉक के 18 जोड़ा शामिल है। मुस्लिम जोड़ा बाद में सीयर ब्लाक से शामिल हुआ। सामूहिक विवाह समारोह का शुभारंभ सांसद रविंद्र कुशवाहा और विधायक धनंजय कनौजिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिसके बाद सांसद, विधायक के साथ बीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक रूप से मंडप में बैठकर मंत्रोच्चारण के बीच विवाह शुरू कराया। इसके पूर्व समारोह में पहुंचें राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर ने नए जोड़ों के सुखद जीवन की कामना की। समारोह के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन तैनात रहा।